LOCKDOWN लॉकडाउन में पहली पसंद बनी रामायण, रिपीट टेलीकास्ट में अव्वल

नई दिल्ली , लॉकडाउन में रामायण का रिपीट टेलीकास्ट को हाईएस्ट रेंटिग मिली हैं . वर्ष 1987 में प्रसारित हुई रामानंद सागर की रामायण का कोरोना संकट के कारण दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हो रही हैं . प्रैस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट एक ट्वीट किया हैं जिसमें ये जानकारी दी गई हैं । बार्क रेटिंग में रामायण के रिपीट शो ने बाजी मारी हैं ।
बार्क के अनुसार दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल शौ कैटिगरी में वर्ष 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेंटिग पाई हैं । आपको पता हैं कि वर्ष 2015 में जब से बार्क ने टीवी आॉडियंस मेजरमेंट शुरू किया हैं तब से रामायण की वजह से दूरदर्शन ने भी रिकार्ड बना दिया हैं ।
कोरोना की जंग के दौरान दूरदर्शन ने कई पुराने सीरियल का री-टेलीकॉस्ट किया हैं जिसमें रामायण, महाभारत , चाणक्य, सर्कस, शक्तिमान, श्रीमान् श्रीमति,देख भाई देख, बुनियाद , व्योमकेश बख्शी,शामिल हैं ।
रामायण टीवी सीरीज को वर्ष 1987 में भी 82फीसदी व्यूअरशिप मिली थी । यहां तक राम का रोल करने वाले अरूण गोविल और सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया को लोग भगवान का रूप मानने लगे थे ।