PM's Address to the Nation, 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइटें बंद करे, मोमबती -दिया जलाएं

3 April, 2020, 10:16 am

नई दिल्ली, 3 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना पर वीडियो मैसेज के जरिए देश की जनता को संदेश दिया हैं कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइटें बंद करे और मोमबती दिया जलाएं । PM MODI ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन को नौ दिन हो गए हैं । इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवाभाव का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व हैं , शासन, प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढ़ग से संभालने का प्रयास किया हैं । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने जिस प्रकार 22 मार्च को रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले युद्वाओं को नमन किया वो आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गई हैं । पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने घरों में हैं लेकिन हम में से कोई अकेला नही हैं । 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ हैं,हमारे यहां कहा जाता हैं कि जनता, जनार्दन ईश्वर का रूप होती हैं । जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हैं तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता के रूप में इस महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए । हमे लगातार प्रकाश की ओर जाना हैं जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे गरीब भाई -बहन हैं उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना हैं । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइटें बंद करके , घर के दरवाजे पर मोमबती,दिया या फ्लैश लाइट जलाएं । PM MODI ने कहा कि इस रविवार को हमे संदेश देना है कि हम सभी एक हैं । PM MODI ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल  डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करे । 

Utsaho Balwaan Arya

Na Asti Utsaah ParamBalam

Sah Utsahasaya lokeshu 

Na Kinchit api Durlabham