LOCKDOWN में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल गुरूग्राम के शिक्षक अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं .

3 April, 2020, 4:36 pm

गुरूग्राम ,3 अप्रैल । कहते हैं आदमी, अभ्यास और आत्म विश्वास के द्वारा पत्थर में से पानी निकाल सकता हैं और पानी पर रास्ता बना सकता हैं । इकबाल का एक शेर है. 

                                  हजार चश्मा तेरी संगे राह से फूटें । 

                                  ख़ुदी में डूबकर जरबे क़लीम पैदा कर 

देश में चल रहे लॉकडाउन( LOCKDOWN) के बीच गुरूग्राम के डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने एक मिसाल पेश की हैं । स्कूल के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए ऑनलाइन कक्षा देना शुरू कर दिया हैं । छात्र अपने शिक्षकों से अपने-अपने विषयों से संबधित समस्याओं का समाधान ऑनलाइन ले रहे हैं । घर बैठे उन्हें विषय संबंधी अधिन्यास भी दिए जा रहे हैं । 

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल की ऑनलाइन कक्षा में छात्रों की उपस्थिति और अनुपस्थिति को " अटेडेंस ट्रेकर एप ' के माध्यम से की जा रही हैं । डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने ये दिखा दिया हैं कि नई तकनीक के प्रयोग से हर परिस्थिति में शिक्षक अपना काम बखूबी कर सकता हैं ।