COVID-19- गाजियाबाद अस्पताल में बदसलूकी :आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

3 April, 2020, 5:25 pm

नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश सरकार ने गाजियाबाद अस्पताल में जमातियों की बदसलूकी की घटना के बाद आरोपियों पर रासुका लगा दिया हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि " ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे , ये इंसानियत के दुश्मन है, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह अपराध माफ करने लायक नही हैं । इन पर रासुका ( NSA) लगाया जा रहा हैं, हम इन्हें छोड़ेगे नही । 

उत्तरप्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के जिला एम.एम.जी.अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका ( NSA) लगाने का फैसला किया हैं । जमातियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं , उन पर अस्पताल परिसर में बिना पैंट नग्न धूमने , नर्सों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने और अस्पताल स्टॉफ से बीडी सिगरेट मांगने के भी आरोप लगे हैं । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डीएम, एसएसपी और स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की थी । ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे । कुल छह लोगों में से एक को कोरोना वायरस पॉजिटिव है । जबकि 5 लोगों को शिफ्ट कर दिया हैं ।