मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के डॉक्टरों की टीम ने गुरूग्राम के विभिन्न स्थानों व नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों का किया मैडिकल चैकअप।

3 April, 2020, 5:45 pm
 

गुरूग्राम 3 अप्रैल। देश में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा हैं । गुरूग्राम पुलिस ने भी नाके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टैस्ट कराया हैं । गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों ने ये टैस्ट किया ।इस मैडिकल चैकअप के दौरान ही डॉक्टर्स की टीम द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने व इसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक से भी बताया ।

जैसा कि हम सभी जानते हैं  कि पूरा देश कोरोना (COVID-19) के संक्रमण का प्रभाव झेल रहा है। गुरुग्राम अधिक आबादी क्षेत्र होने के कारण तथा गुरुग्राम में इस संक्रमण के पॉजिटिव मामले मिलने के कारण यह एक गंभीर विषय बन गया था। कोरोना (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने पिछले महीने 22 मार्च को  पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन ( LOCKDOWN) करने का निर्णय लिया गया था और लोगों को  अपने- अपने घरों में रहने की अपील की थी ।

 गुरुग्राम पुलिस कोरोना संकट में  24 घण्टे लगातार काम कर रही हैं । । गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिन-रात गुरुग्राम के प्रत्येक क्षेत्र में नाका लगाकर, पेट्रोललिंग करके, लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतों का निवारण व कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ईलाज के लिए स्थापित आइसोलेशन/कॉर्नटाईन सेन्टर्स पर संक्रमितों पर नजर रखते हुए सुरक्षा की जा रही है।

गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से  अपील करते हुए कहा कि  सभी लोगों को लॉकडाउन के नियमों की ईमानदारी से पालना करना चाहिए  ताकि इस महामारी को देश  से  भगाया जा सके। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान अपने सभी संसाधनों व पुलिस बल के साथ गुरुग्राम के प्रत्येक स्थानों पर तैनात है तथा लोगों की मदद के लिए गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अतः आप अपने घरों में रहें और इस गम्भीर महामारी को फैलाने से रोके।