(COVID-19 ) 24 घंटे में 601 नये मामलें , कुल 2902 संक्रमित और 68 लोगों की मौत

4 April, 2020, 3:59 pm

                                                    CORONAVIRUS UPDATE

नई दिल्ली, 4 अप्रैल । ( COVID-19) देश में कोराना का कहर बढ़ता जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 601 नये मामलें सामने आए है,24 घंटे में 12 मौंते हो चुकी हैं । देश भर कोरोनावायरस से कुल 2902 लोग संक्रमित है। जबकि 184 लोग ठीक हो चुके हैं । 

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में फ्रेंच के नागरिकों को एक विशेष एयर इडिया का विमान उड़ान भर रहा हैं । फ्रांस के 112 नागरिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं । मुंबई, कोच्चि और बेंगलुरू में । वहीं तबलीगी जमात के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है ं । ये दोनों रिपोर्ट वाराणासी की हैं । देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा हैं । 

पंजाब में कोरोनावायरस का UPDATE

पंजाब में कुल 1585 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं । 53 लोगों को कोरोना हैं  और अब तक 5 मौते हो चुकी हैं . 1, एसबीएस नगर में -  19 

2. एसएएस नगर में -12 

3. होशियारपुर में - 7 

4. जालधंर - 5 

5. अमृतसर -5 

6. लुधियाना - 4 

7. पटियाला -01