# 9baje9minute# PMएक- एक हरियाणवी जलाएगा प्रधानमंत्री की अपील पर दीपक : बराला

4 April, 2020, 7:06 pm
 

                                                  CORONAVIRUS UPDATE

चण्डीगढ़, 04 अप्रैल । PM MODI  की अपील पर पूरा हरियाणा कोरोना की जंग में 9baje9minute पर   दीपक, टार्च, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट  से रोशनी करेगा । हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने ये दावा करते हुए कहा कि  कोरोना से लड़ने  सभी नागरिकों में एकता के भाव में ऐसा करेंगे । उन्होंने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए  देश का प्रत्येक नागरिक अपने घरों में लाइट बंद करके एक दीपक, टार्च, मोमबत्ती  प्रज्वलित कर महाशक्ति जागरण करेंगा। यह महाशक्ति है देश के एकत्व की, ये महाशक्ति है मेरे देश के प्रत्येक नागरिक के मन मे देशभक्ति की । 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने  कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें भी अपने पूरे सामर्थ्य के साथ लगी हुई हैं l उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में  किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी l   मनोहर सरकार का प्रयास है कि किसान को खेत में ही बारदाना मिल जाए जिससे उसको कम से कम परेशानी हो और किसान के दाने दाने की खरीद की जा सके l