CORONAVIRUS की जंग में शाहरूख खान( SHAH RUKH) ने खोल दी अपनी तिजोरी





नई दिल्ली , 4 अप्रैल 2020। किसी शायर ने कहा हैं कि
धरती पर इक इंसान उतारा
पूज रहा जग जिसको सारा ।
अपनी रज़ा का खुदा
हमे खूब दिखाया नज़ारा।।
जहां बॉलीवुड कलाकार कोरोना की जंग में खुलकर मदद कर रहे हैं वहीं शाहरूख खान ने CORONAVIRUS से लड़ाई के लिए अपना हाथ बढ़ाया हैं । बॉलीवुड कलाकार शाहरूख खान ने पीएमकेयर फंड में डोनेट करने के साथ-साथ कई ऐलान किए हैं । जिसमें दिल्ली के दिहाड़ी मजदूरों के घर एक महीने तक खाना पहुंचाना,एसिड सर्वाइवर की सहायता करने के साथ और कई बड़ी चीजे करना ।
शाहरूख खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस मदद के लिए शुक्रिया कहने पर कहा कि " आप तो दिल्ली वाले हो Thank You मत कहो, हुक्म दीजिए। अपने दिल्ली वाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे । ईश्वर ने चाहा तो शीघ्र ही इस CRISIS से जीत कर निकलेंगे । More strength, resilence and power to your teams.
शाहरूख खान ने अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग क्वारनटाइन केन्द्र बनाने की पेशकश की थी । क्योकि इस जगह का सदुपयोग महिलाओं,बच्चो व बुजुर्गों को क्वारनटाइन करने के लिए हो सकता हैं । शाहरूख खान ने गुरूवार को अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया था । सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किटस( PPE Kits) मुंबई के 5500 परिवारों की खास जरूरतों ,10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन देना शामिल हैं ।