टैक्सी चालक के साथ मारपीट करके कार छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 शातिर आरोपियों को गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।

गुरूग्राम,4अप्रैल । थाना बजघेङा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक कार और मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । 14 मार्च को थाना बजघेङा, गुरुग्राम में पुलिस कंट्रोल रुम गुरुग्राम से एक सूचना चिन्टल चौक के नजदीक से एक कार मारुति सलिरियो को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के बारे में मिली थी ।
इस सूचना के आधार पर थाना बजघेङा, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर नवीन कुमार मिश्रा पुत्र इन्द्रजीत मिश्रा निवासी नीबी थाना मेजा जिला इलाहाबाद, हाल निवासी कापसहेडा V2 मॉल वाली गली, दिल्ली ने एक लिखित शिकायत के माध्मय से बतलाया कि इसने एक टैक्सी कार मारुती सलैरियो ले रखी है, जिसको यह उबर कम्पनी में चलाता है। 13 मार्च को इसने द्वारका दिल्ली से धनकोट गुरुग्राम जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी।
यह समय करीब 10.30 PM पर द्वारका से तीन सवारी बैठा कर चला था जो GPS के द्वारा रास्ते से चल रहा था जो सैक्टर 114 रोड गन्दे नाले के पास आगे रास्ता बन्द था तो इसने गाडी रोकी और गाङी में बैठी सवारियों से कहा यह आगे नही जाएगा। इसकी गाडी मे पीछे बैठी सवारियो ने इसको पकडकर नीचे उतार दिया और इसे मारने की धमकी दी और मेरी गाडी व इसका मोबाईल फोन छीनकर ले गए।इस शिकायत पर थाना बजघेङा, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
इस अभियोग में थाना बजघेङा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को 3 अप्रैल को गिरफ्तारकर लिया । इनकी पहचान आकाश पुत्र वेदपाल निवासी गांव धूलसिरस थाना सैक्टर-23, द्वारका, नई दिल्ली।,अरविंद पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव धूलसिरस थाना सैक्टर-23, द्वारका, नई दिल्ली,. सोनू पुत्र नरेश निवासी गांव धूलसिरस थाना सैक्टर-23, द्वारका, नई दिल्ली के रूप में हुई हैं ।