THE Coronavirus Pandemic केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हॉट स्पाट इलाकों में रैपिड एंटी बॉडी ब्लड टैस्ट को मंजूरी दी

Update : Covid-19
नई दिल्ली , 5 अप्रैल 2020। कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के कोरोना प्रभावित हॉट स्पाट इलाकों में रैपिड एंटी बॉडी टैस्ट को मंजूरी दे दी हैं । इस टैस्ट को करने के लिए गाइडलाइंस भी बन चुकी हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय ने हॉटस्पाट एरिया में कोरोनावायरस से निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार की हैं ।
एंटी बॉ़डी टैस्ट क्या हैं .
किसी व्यक्ति को कोरोना हैं या नही इसकी सटीक जानकारी एंटी बॉडी टैस्ट से मिल जाती है । स्वैब के जरिए आर टी- पीसीआर ( RT-PCR) 'टेस्ट होता है जो गले या नाक से लिया जाता हैं । इसकी रिपोर्ट आने में 24 घंटे का समय लगता हैं ।
कोरोनावायरस का खतरा देश में बढ़ता जा रहा हैं । संक्रमित लोगों की संख्या 3072 तक पहुंच गई हैं । और कोरोनावायरस से 75 लोगों की मौत हो चुकी हैं ।