ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद : उर्जा मंत्रालय

5 April, 2020, 3:33 am

                                                       # Lockdown# PM

नई दिल्ली, 5 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  ( 9baje9minute) 5 अप्रैल को रात 9 बजे से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक स्वेच्छा से लाइट बुझाने की अपील के मद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं । उर्जा मंत्रालय ने साफ कर दिया हैं कि रविवार रात लाइट ऑफ करने के बाद ग्रिड में अस्थिरता अथवा वॉल्टेज में उतार-चढाव की स्थिति नही आएगी । भारतीय बिजली ग्रिड के पास   ऐसी भिन्नताओं से निपटने के पुख्ता प्रंबध हैं ।

पीआई की एक प्रैस रिलीज में ये बात भी साफ कर दी हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ घर की बत्तियां स्वेच्छा से बुझाने की अपील की हैं । स्ट्रीट लाइट्स, घरों में कम्प्यूटर, टी.वी. पंखे , रेफ्रिजरेटर और ए.सी चलते रहेगे । 

अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं,पुलिस स्टेशनों , विनिमार्ण कारखानों जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की लाइट जलती रहेगी । समस्त स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट जलते रहने के आदेश दिए जा चुके हैं ।