कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश,कश्मीर से कन्याकुमारी तक 9 मिनट की दीवाली
6 April, 2020, 3:41 am

PIB
नई दिल्ली, 5 अप्रैल । Coronavirus के खिलाफ एक जुट हुआ देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद घरों के बाहर दीए और कैडल जलाई । कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 9 मिनट तक दीवाली मनाई गई । इस कड़ी में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने आवास पर दीप प्रज्ज्वलित किया । PM MODI ने अपने ट्ववीटर हैंडल से इसकी फोटो शेयर की और एक श्लोक भी लिखा ।
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा।
शत्रु बुद्वि विनाशाय दीप ज्योतिर्नमोस्तुते