CORONAVIRUS UPDATE- राजौरी गार्डन में नानक का लंगर

नई दिल्ली 6 अप्रैल: राजौरी गार्डन सिंह सभा जो कि दिल्ली की दूसरी बड़ी सिंह सभा है, उसके द्वारा कोरोना बीमारी के चलते हुए लाकडाउन के दौरान रोजाना 10 से 12 हजार लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है।
गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की पूरी कमेटी राजौरी गार्डन की संगत के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब में एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल में रोजाना 10 से 12 हजार लोगों के लिए लंगर तैयार कर रहे हैं इसके इलावा संगत द्वारा घरों से भी प्रशादें बनाकर भेजे जा रहे हैं जिन्हें कमेटी के सेवादार एवं अन्य वालयंटीयर्स दिल्ली पुलिस एवं प्रशासन की मदद से मायापुरी झुग्गी बस्ती, रघुबीर नगर सहित अन्य कई ऐसे इलाके जहां पर दिहाड़ीदार लोग रहते हैं जो कि सुबह कमाकर शाम को अपने खाने का प्रबन्ध करते थे वह रहते हैं पर लाकडाउन के चलते वह अपने घरों में रहने को मजबूर हैं ऐसे में उन्हें खाने और अपने छोटे बच्चों के लिए दूध की दिक्कत हो रही है जिसके चलते कमेटी द्वारा प्रबन्ध किया गया और इन जरुरतमंदों तक रोजाना दोपहर और रात्रि का भोजन पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे हर किसी को भरपेट खाना दिया जा सके, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की जा रही है इसके अतिरिक्त सूखा राशन भी लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है।
सः हरमनजीत सिंह ने बताया कि राजौरी गार्डन की संगत भी इस कार्य में बढ़चढ़कर कमेटी का साथ दे रही है और राशन के साथ साथ नकद राशि देकर भी कमेटी का सहयोग दे रही है जिससे यह सेवा निरन्तर जारी है और जब तक सब ठीक नहीं हो जाता सेवा जारी रहेगी।