व्हाट्सएप पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज भेजने के मामले में गुरूग्राम पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

7 April, 2020, 4:25 am

गुरूग्राम , 7 अप्रैल। गुरूग्राम पुलिस की  Special Detective Unit के  ASI सत्यजीत ने थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत में बताया कि उसने मनोरंजन के लिए अपने फोन में ' Satya ki Aag  नाम से 'एक व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया हुआ है । ADMIN के रूप में वो इसे चलाता हैं  और इस ग्रुप में उन्हीं लोगों को जोङा गया है जिनको यह निजी तौर पर जानता है या फिर किसी जानने वाले के  अनुरोध पर किसी और को जोड़ा हुआ है।

जैसा कि हम जानते हैं विश्व  में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला  है । कोनाना के कारण देश के सभी राज्यों में भी  कारण 'भारत में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है। पूरे देश में 21 दिनों  लॉकडाउन  है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए है कि कोरोना महामारी वा धार्मिक भावना भड़काने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह ना फैलाए। 

 5 अप्रैल को शाम को 5 बजकर 27 मिनट पर, अगले दिन 6 अप्रैल को  सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर   दो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले मैसेज इस ग्रुप में पोस्ट किए गए। इसने अपने एक दोस्त के अनुरोध पर पोस्ट करने वाले युवक कोग्रुप में जोङा था। दोनों पोस्टों के स्क्रीन शॉट शिकायत के साथ संलग्न है। इस ग्रुप में पोस्ट किए गए दोनों संदेशों से आम जनता को गुमराह किया गया है जिससे समाज मे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा है।

साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने  इस अभियोग में व्टसऐप ग्रुम में  भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज भेजने वाले आरोपी को 6 अप्रैल को गुरुग्राम से पकड़ लिया , आरोपी  *बिन्नी हरित श पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार मकान नंबर-452 ए गली नंबर-09 रामपुरा चंद्र के क्वार्टर थाना केशवपुरम, दिल्ली का रहने वाला हैं ।