COVID-19 कोरोना को रोकने के लिए युद्वस्तर पर बांटे जा रहे है मॉस्क

7 April, 2020, 7:46 pm

चंडीगढ़, 7 अप्रैल- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है।

        राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लगातार साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने यानी 1-2 मीटर की दूरी बनाए रखने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सामूहिक रूप से इन कदमों का पालन करने से, हम सभी कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम कर सकते हैं और इस तरह इसे तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोक सकते हैं।

मिशन निदेशक ने आगे बताया कि इस अभियान के लिए उप-निदेशक (सीनियर स्केल), बाल स्वास्थ्य डॉ. सिम्मी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी-एनएचएम संजीव जैन और स्वास्थ्य एवं तन्दुरुस्ती केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण बूरा की अध्यक्षता में तीन टीमों का गठन किया गया है। इन तीन टीमों द्वारा विभिन्न परिवारों को लगभग 3000 मास्क और 864 साबुन वितरित किए गए हैं।

        उन्होंने बताया कि इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए मजदूरों, झुग्गीवासियों, निर्माण स्थलों पर रहने वाले मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी वालों और पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में साबुन भी वितरित किए गए और उन्हें हाथ धोने का तरीका बताया गया। उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, सैनिटाइजेशन,  सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी जागरूकता अभियान जारी रखा जाएगा।