COVID19 भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौत और 773 नये मामलें सामने आए

नई दिल्ली, 8 अप्रैल । 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी सभी चीजे पूरी तरह से नही खुलेगी । इसके स्पष्ट संकेत मिल चुके हैं । मंगलवार को देश में कोरोना के हालात को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह (GOM) की बैठक हुई । इसमें लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया ,लेकिन शिक्षण संस्थानों और धार्मिक स्थलों को 15 मई तक बंद रखने की सिफारिश की गई । ( GOM) ने शॉपिग मॉल को भी 14 अप्रैल के बाद चार हफ्ते और बंद रखने को कहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं इस हफ्तें पूरी स्थिति देखने के बाद ही लॉकडाउन पर कोई फैसला लिया जाएगा ।
चीन के वुहान में 76 दिन बाद लॉकडाउन खत्म किया गया । इसी शहर से कोरोनावायरस की शुरूआत हुई थी । जिसने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी हैं । चीन में 11 हफ्तें तक लॉकडाउन चला ।
पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा 35 मौत हुई हैं । कोरोनावायरस से संक्रमित 773 नये मामले सामने आये हैं । मंगलवार शाम को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 थी ।