CORONAVIRUS OUTBREAK - कल लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फैसला लॉकडाउन को लेकर

10 April, 2020, 6:16 pm

नई दिल्ली , देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा या नही ,इसका फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को होने वाली मुख्यमंत्रियों साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होने वाली बैठक के बाद लेंगे । समझा जा रहा हैं कि केन्द्र सरकार फिलहाल लॉकडाउन को पूरी तरह से समाप्त नही कर रही हैं । लेकिन ख़ास सेक्टरों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए छूट दे सकती हैं । स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध बना रहेगा । एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी पाबंदी लगी रहेगी । 

लॉकडाउन ने देश की आर्थिक तरक्की को पूरी तरह से रोक दिया हैं । रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति रिपोर्ट में कोरानावायरस के कारण आर्थिक सुस्ती का जिक्र किया गया हैं । सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर पर पड़ा हैं । 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही सर्वदलीय बैठक में कह चुके हैं कि कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह से लॉकडाउन समाप्त नही होगा । उनकी पहली प्राथमिकता हर व्यक्ति की जिंदगी की हिफ़ाजत करना हैं ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हैं कि COVID-19 के बाद जिंदगी पहले जैसी नही रहेंगी । लोगों को अपने व्यवहारगत ,सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में बदलाव लाना होगा ।