#BharatPadheOnline अभियान के तहत ऑनलाइन पढ़ाई में कैसे सुधार किया जाए ,आपके सुझाव आमत्रित हैं ।

नई दिल्ली,10 अप्रैल। # BhartPadheOnline अभियान की शुरूआत शुक्रवार को केन्द्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल " निशंक" ने की ,इस अभियान का मकसद ऑनलाइन पढ़ाई में कैसे सुधार किया जा सकता हैं । इसके जरिए भारत के सभी लोगों से शिक्षा मंत्रालय ने सुझाव मांगे हैं ।
केन्द्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल " निशंक" ने अपने ट्विटर हैडल पर कहा हैं कि " हम ऑनलाइन शिक्षा पद्वति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु सुझाव आमत्रित कर रहे हैं । आप अपने सुझाव हैशटेग BhartPadheOnline का उपयोग करते हुए मेरे और मानव संसाधन मंत्रालय (HRD Ministry) के ट्विटर हैडल पर भेज सकते हैं । सुझाव भेजते समय मानव संसाधन मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैडल को टैग करना ना भूले ।
श्री रमेश पोखरियाल " निशंक" ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी सुझावों पर विचार करना चाहते हैं । ये अभियान मुख्यत: शिक्षक और छात्रों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया हैं ।
छात्र अपने ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े सुझाव bharatpadheonline.mhrd@gmail.com पर भेज सकते हैं ।
आप ये सुझाव 16 अप्रैल तक भेज सकते हैं ।