COVID-19 लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता हैं ?

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई हैं । ये लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता हैं
मुख्यमंत्रियों के साथ PM MODI की बैठक के दस बिंदु
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना बेहद जरूरी है। देश के ज्यादातर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया ।
2.जान हैं,तो जहान हैं के मूलमंत्र के साथ हमें देश के हर व्यक्ति की हिफ़ाजत करनी हैं । भारत के उज्जवल भविष्य के लिए इस मंत्र को आत्मसात करना हैं ।
3.प्रशासन के नियमों का पालन करके करोना के खिलाफ हम अपनी लड़ाई को मजबूत कर सकते हैं ।
4. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में लॉकडाउन को बढ़ाने को सही कदम बताया ।
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले तीन-चार सप्ताह बेहद जटिल होगे ।
6. कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियरप्पा ने लॉकडाउन बढ़ाने को अपरिहार्य बताया
7. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार के कामकाज में राज्यपाल के दखल का सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसका समाधान निकालने को कहा ।
8,केन्द्र सरकार ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने दफ्तरों में जाकर काम निपटाने को कहा अभी तक सभी मंत्री अपने घरों से काम कर रहे थे ।
9. पजाब पहले ही राज्य में लाॉकडाउन को बढ़ा चुका हैं ।
10 - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को एक साथ लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए ।