CORONAVIROUS पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

13 April, 2020, 3:26 pm

नई दिल्ली, 13 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे । समझा जा रहा हैं कि लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा । कल मंगलवार को देश में 21 दिनों का लॉकडाउन समाप्त हो रहा हैं । मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी राज्यों में लॉकडाउन को अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई थी । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पहले ही लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ा दिया हैं और सभी  शिक्षण संस्थाए 30 जून तक बंद रहेगी इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई थी । 

बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब आमजन का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ देश की समृद्वि पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हैं । " जान भी,जहान "पर ध्यान देना होगा । जो भारत के उज्जवल भविष्य, समृद्वि और एक स्वस्थ भारत के लिए जरूरी हैं ।

औद्योगिक पहिए को चलाने की तैयारी 

अर्थव्यवस्था की चिंता भी सताने लगी हैं कोरोना पर लगाम के लिए लॉकडाउन जरूरी ,पर सुरक्षित क्षेत्रों की पहचान कर वहां कुछ कारोबारी गतिविधियों को मंजूरी देने की तैयारी हैं ।

सड़क निर्माण और आवश्यक वस्तुओं से जुड़े उद्योगों को पहले चरण में अनुमति मिल सकती हैं ।

फिजिकल डिस्टेसिंग से समझौता किए बिना न्यूनतम कर्मचारियों के साथ ही हो काम 

माना जाना जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री कुछ सशर्त ढ़ील के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं ।