दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धा व आदर के साथ मनाया खालसा स्थापना दिवस और वैसाखी का पर्व

नई दिल्ली, 13 अप्रैलः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खालसा स्थापना दिवस व वैसाखी का पर्व पूर्ण श्रद्धा भावना व आदरपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कमेटी के सभी गुरुद्वारा साहिबान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गये। पश्चात रागी सिंहों ने गुरु की इल्लाही बाणी का रस भरपूर कीर्तन किया।
कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक हुए एवं श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर टी.वी के माध्यम से संगत को संबोधित करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि खालासा स्थापना दिवस साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना कर मानवता की सेवा के लिए अलग व महान कौम देने का बड़ा दिन है जो दुनियाभर में मनाया जाता है। गुरु साहिब की रहमत के कारण ही सिख कौम दुनिया की एकलौती कौम है जो हर संकट के समय दुनिया के अलग-अलग देशों में सेवा करती है, कर रही है व हमेशा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना संकट के दौर में भी सिख कौम ने गुरु साहिबान के दिये संदेश व उपदेश के अनुसार मानवता की सेवा के लिए प्रयास किये हैं जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।
श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली में आज कमेटी के सभी गुरुद्वारा साहिबान में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गये हैं। उन्होंने कहा कि बेशक आज के महान दिवस पर संगत गुरु घरों में नतमस्तक होना चाहती थी पर गुरु घरों के दर्शनों के लिए इस तरह तड़प रही थी जैसे पानी बिना मछली तड़पती है पर इसके बावजूद संगतों ने लाॅकडाउन की पालना करते हुए सब्र व संतोष प्रकट करते हुए अपने घरों में ही अरदास कर यह महान दिवस मनाने का जो निश्चय किया है हम हमेशा संगत के लिए आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिखों ने हमेशा अलग-अलग मुल्कों की सरकारों को सहयोग दिया है व देते रहेंगे।
श्री सिरसा ने यह भी बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मानवता की जा रही सेवा को देखते हुए इंडिया टी.वी के रजत शर्मा ने 11 लाख रुपये कमेटी के लिए दिए हंै व कमेटी की सेवा की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस तरह तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के मुखी जथेदार अवतार सिंह हित्त ने भी 11 लाख रुपये की राशि भेंट दी है व इनके अलावा बाबा बचन सिंह जी व बाबा सुरिंदर सिंह जी ने भी 11 लाख रुपये की भेंट दी है। उन्होंने कहा कि निहंग सिंह मुखी बाबा बलबीर सिंह जी द्वारा 5 लाख रुपये, बाबा सुखदेव सिंह जी भुचो मंडी वालों ने 5 लाख रुपये, दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा ने भी 5 लाख रुपये, भाई जसबीर सिंह रोडे द्वारा सवा लाख रुपये और भाई चमनजीत सिंह लाल द्वारा एक लाख रुपये कमेटी के लिए भेंट दी है जिसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी बड़ी गिनती में संगत ने भेंट कमेटी को दी है जिसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं।