COVID-19 देश में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल । देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई हैं , 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट को संबोधित करते हुए कहा ," नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों , कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाप भारत की लड़ाई बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं ।
आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग के कारण से कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक रोकने में सफल रहे हैं, आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया हैं . हमारे इस भारतवर्ष को बचाया है.मैं जानता हूं आपको कितनी तकलीफ़े आई हैं । किसी को खाने की परेशानी हुई ,किसी को आने-जाने की ,कोई घर -परिवार से दूर है, लेकिन आपलोगों ने देश के लिए एक अनुशासित सिपाही की तरह से अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं । मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं ।
प्रधानमंत्री ने " वी द पीपल ऑफ इंडिया , बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर अपनी सामूहिक संकल्प का प्रर्दशन करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्वांजलि हैं , मैं सभी देशवासियों की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूं , मैं नये वर्ष पर आपके और आपके परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, " अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां कोरोनावायरस से संक्रमण को रोकने के प्रयास किये हैं. आप इसके सहभागी भी रहे है और साक्षी भी रहे है. जब देश में कोरोना का एक भी मामला नही था, उससे पहले ही कोरोना प्रभावित यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी । विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन का एकांतवास शुरी कर दिया था । जब देश में सिर्फ 550 मामलें थे ,तभी भारत ने 21 दिनों का लॉकडाउन का बहुत बड़ा कदम उठा लिया था । भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नही किया ,बल्कि समस्या दिखने पर तेजी से फैसले लेकर उसी समय कोरोनावायरस को रोकने का प्रयास किया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ," साथियों यह एक ऐसा संकट है, जिसकी किसी भी देश के साथ तुलना करना सही नही हैं, लेकिन हमारी विश्व के सामथ्र्यवान देशों की तुलना में स्थिति संभली हुई है , महीने-डेढ़-महीने पहले कोरोनावायरस के मामलें में भारत के बराबर खड़े थे ,आज उन देशों में भारत की तुलना में 25 से 35 गुना ज्यादा मामलें बढ़ गए हैं ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि " हॉलिस्टिक और इंटीग्रेटेड अप्रोच न अपनाई होती तो आज देश की स्थिति देखकर रोए खड़े हो जाते .उन्होंने कहा , सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का भारत को बहुत बड़ा लाभ मिला ,अगर आर्थिक दृष्टि से देखे तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, लेकिन लोगों की जान की कीमत बहुत हैं । कोरना संकट के बाद विश्व के देश और हेल्थ एक्सपर्ट सतर्क हो गए हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , भारत में लड़ाई कैसे आगे बढ़े और हम कैसे कोराना पर विजयी हो,हमारे यहां नुकसान कैसे कम हो और लोगों की दिक्कते कैसे कम हो इसको लेकर सभी राज्यों की सरकारों और नागरिकों की बात सुनते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जाता हैं ।