कोरोना से कैसे लड़े ? ऑनलाइन चित्रकारी बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं दिल्ली के एक स्कूल के छात्र-छात्राएं

नई दिल्ली, 14 अप्रैलः गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल लोनी रोड शाहदरा ने कोरोना वायरस के चलते तालाबंदी के दौरान घरों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए आनलाईन चित्रकला मुकाबले का आयोजन किया गया। यह मुकाबला प्राइमरी, मिडल विंग की कक्षाओं के विद्यार्थियों में करवाये गये।
मुकाबलों के दौरान विद्यार्थियों ने मौजूदा समय में चल रही बीमारी के सबंध में बहुत ही भावपूर्ण ढंग से चित्र बनाये । इन चित्रों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि इस बीमारी से अगर बचना चाहते हैं तो हमें अपने मुंह को मास्क इत्यादि पहन कर बाहर निकलना चाहिए, हाथों की सफाई करते रहना चाहिए किसी के साथ भी हाथ मिलाने व गले मिलने से गुरेज़ करना चाहिए।
अपने आस-पास समाजिक दूरी का खास ध्यान रखना चाहिए। इन चित्रों के माध्यम से स्कूली छात्रों ने यह भी संदेश दिया कि वह ऐसे समय में वह कोरोनावायरस जैसी बीमारी प्रति जागरूकता रखते हैं व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये नियमों का घरों में रहते हुए पूरी तरह से पालना कर रहे है। स्कूल के मुखी स. सतबीर सिंह का मानना है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के बोझ से मुक्त कराने के लिए स्कूली स्तर पर ऐसी गतिविधियां करवाई जा रहीं हैं तांकि यह बच्चे किसी भी तरह मानसिक तनाव का शिकार ना हों।
स्कूल के चेयरमैन स. कुलवंत सिंह बाठ का कहना था कि सकूल द्वारा यह लगातार कोशिश की जा रही है घरों में रहते हुए भी बच्चों को स्कूली माहौल के साथ किस तरह जोड़ा जाये ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। इसलिए स्कूली विद्यार्थियों में चित्रकला मुकाबलों का आयोजन किया गया। चित्रकला मुकाबले के विजयी विद्यार्थियों को स्कूल खोलने व विशेष तौर पर सर्टीफिकेट व ईनाम देकर सम्मानित किया जायेगा।