मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले के दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई होगी - योगी आदित्यानाथ

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के नवाबपुरा पुलिस थाने के तहत पुलिस, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल टीम पर हमले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी निंदा की हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्टीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी ,कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मचारी इस आपदा की घडी में दिन-रात सेवा के काम में जुटे हैं ।
मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुडे़ कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध हैं , जिसकी घोर निंदा की जाती हैं । श्री योगी ने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्टीय सुरक्षा अधिनियम ( NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान हुई राजकीय संपति के नुकसान की भरपाई भी दोषियों से सख्ती से की जाएगी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पुलिस प्रशासन से ऐसे उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती से पेश आने को कहा हैं ।
मुरादाबाद के नवाबपुरा पुलिस थाने के तहत कोरोनावायरस से संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था । इस हमलें में कई लोग घायल हुए हैं डॉक्टरों ,पैरामेडिकल टीम और एंबुलेंस की सुरक्षा में लगे लोगों पर भी हमला हुआ हैं ।