CORONAVIROUS देश के 170 जिले बने कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट

15 April, 2020, 9:36 pm

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। देश के 170 जिले कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट बन चुके हैं,207 जिलों पर भी खतरा बना हुआ हैं । 11,439 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं ,देश में अभी तक 377 मौत हो चुकी हैं । ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी हैं । 

देश के 700 जिलों में से लगभग एक चौथाई जिले हॉटस्पॉट घोषित किये जा चुके है जबकि 207 जिले कोरोनावायरस के कारण हॉटस्पॉट बनने वाले हैं । कोरोनावायरस का संकट गहराता जा रहा हैं । ऐसे जिले जहां कोरोना ज्यादा तेजी से फैला है उनकी संख्या 123 हैं इन जिलों को रेड जोन के रूप में चिन्हित किया गया हैं । बिहार, चडीगढ़, ओडिशा, छतीसगढ़ और उत्तराखंड में एक -एक जिला हैं । कर्नाटक में तीन, पश्चिम बंगाल ,पंजाब और हरियाणा में चार-चार जिलें , मध्यप्रदेश ,गुजरात में पांच-पांच जिले , जम्मू-कश्मीर और केरल में छह-छह जिले , तेलगांना में आठ जिले, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में नौं जिले । राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश , महाराष्ट में ग्यारह -ग्यारह जिले हैं । सबसे अधिक प्रभावित वाला राज्य तमिलनाडू हैं इसमें 22 जिले हैं । 

श्री लव अग्रवाल ने बताया कि 20 अप्रैल तक देश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण से सख्ती से निपटा जाएगा । संक्रमण प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग , राजस्व और स्टॉफ कॉरपोरेशन के कर्मचारी घर -घर जाकर सर्वे करेंगे । जिसको भी खांसी, जुकाम की शिकायत होगी तो उसकी जांच की जाएगी कही कोरोनावायरस का संक्रमण तो नही हैं ।