COVID-19 वित्त मंत्रालय ने पॉलिसी धारकों को दी राहत ,अब इस तारीख तक बीमा पॉलिसी करवा सकते हैं रिन्यू
16 April, 2020, 2:11 pm

FILE
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । मोदी सरकार ने पॉलिसी धारको को राहत देने का फैसला लिया हैं , बीमा का प्रीमियम भरने ,पॉलिसी रिन्यू करने के लिए समय -सीमा बढ़ा दी हैं । वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई हैं ।कोरोनावायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा हैं । केन्द्र सरकार जनता को राहत देने के लिए कई कदम उठा रही हैं । इसी कड़ी में वित्त मंत्रालय ने ये राहत देने का निर्णय लिया हैं ।
" कोरोनावायरस " की वजह से जिन पॉलिसीधारकों की स्वास्थ्य और मोटर(थर्ड ) पार्टी बीमा पॉलिसी रिन्यू नही हो पाई हैं , उनकी मुश्किलें वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर हल कर दी हैं । इसके अनुसार , सभी पॉलिसी धारक 15 मई या इससे पहले भुगतान करके अपनी पॉलिसी रिन्यू करा सकते हैं ।