LOCKDOWN के दौरान पटियाला में फंसा जम्मू का 3 साल का बच्चा कैसे मां-बाप के पास पहुंचा ?

16 April, 2020, 9:48 pm

पटियाला, 16 अप्रैल: कोरोनावायरस का कहर  जम्मू के कठुआ के रहने वाले  3 साल के  मियंकवीर पर कहर बन कर टूटा. मियंकवीर  पटियाला के अर्बन एस्टेट फेज़-2 में अपने ननिहाल में आया हुआ था परंतु इसी दौरान कोरोना वायरस के कारण शहर में  कर्फ्यूं  लग गया और बाद में  21 दिनों का  लॉकडाउन लागू हो गया। बताया  इस बच्चे  की माता पुनीत कौर जम्मू के कठुआ में ही थी  जबकि उसका पिता अजीत सिंह ग्वालियर में था , वो वहां पर   केनरा बैंक में नौकरी करते  है।

इस बच्चे का अपने मां-बाप को याद करके बुरा हाल था, उसका रोना रूक नही था । शहर पूरा थम गया था । उसके रोने की आवाज किसी को सुनाई नही दे रही थी । जब ननिहाल वालों को कोई रास्ता नही सूझा तो उन्होंने  जिला बाल सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में फोन करके संपर्क किया गया था और इस बच्चे को इसकी माता के पास पहुँचाने के लिए कहा था।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सहायक कमिश्नर (ज) डॉ. इस्मत विजय सिंह ने इस बच्चे को कठुआ इसकी माता के पास भेजने के लिए पटियाला की बाल क्ल्याण समिति के सहयोग से कठुआ की बाल क्ल्याण समिति के साथ तालमेल करके अंतरराज्यीय पास मुहैया करवाए। इसके बाद जिला प्रोग्राम अधिकारी श्री गुलबहार सिंह तूर और जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रूपवंत कौर ने इस बच्चे के कठुआ जाने के लिए प्रबंध किये और यह बच्चा मियंकवीर सिंह अपने माता-पिता तक पहुंच गया।

इस बच्चे के जम्मू की सीमा पर पहुँचने पर पहले जम्मू के प्रशासन द्वारा बच्चे का मैडीकल करवाया गया और अपेक्षित कार्यवाही मुकम्मल करने के बाद इस बच्चे को इसकी माता पुनीत कौर को सौंप दिया गया। इस पर पुनीत कौर ने पटियाला जिला प्रशासन के यत्नों की सराहना करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, जिला बाल क्ल्याण समिति और समूची जिला बाल सुरक्षा अधिकारी की टीम का धन्यवाद किया।

-