COVID-19 दिल्ली में प्लाज्म़ा तकनीक से कोरना के मरीजों का होगा इलाज,तीन-चार दिनों के भीतर ट्रायल शुरू: मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । दिल्ली में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक के माध्यम से किया जाएगा , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी । मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से हमें मंजूरी मिल चुकी हैं । अगले तीन-चार दिनों में डॉक्टर इस तकनीक से ट्रायल शुरू कर देगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा तकनीक से कोरोना का इलाज कई देश कर रहे हैं और उनको अच्छे नतीजे भी मिल रहे हैं । मेरी भगवान् से प्रार्थना हैं कि यहां भी सभी ठीक रहे ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मरीज धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं । मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में कोरोना से पीड़ित बहुत सारे मरीज आए थे, वह ठीक होने लगे हैं । केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि आज भी बहुत से मरीज ठीक हुए हैं । आने वाले तीन-चार दिनों में बहुत सारे मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी जाएगी ।
आइए जानते हैं क्या हैं प्लाज्मा तकनीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा तकनीक में जिस मरीज़ को एक बार कोरोना हो जाता हैं ,वह जब ठीक हो जाता है तो उसके शरीर में एंटी बॉडी डिवेलेप हो जाती हैं । यह एंटीबॉडी उसको ठीक करने में मदद करती हैं । ऐसा व्यक्ति जो कोरोना से ठीक हो गया हैं वह रक्तदान करता है । उसके खून में से प्लाज्मा निकाल लिया जाता हैं और वह प्लाज्मा दूसरे मरीज में डाल दिया जाता हैं । प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल केरल और महाराष्ट जैसे राज्य भी कर रहे हैं ।
कंटेनमेंट जोन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 57 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं । जिस कॉलोनी में तीन या इससे अधिक मरीज़ कोरोनावायरस से संक्रमित मिलते हैं तो हम उस कॉलोनी को सील कर देते है । वहां रहने वाले लोगों को बाहर नही आने देते ताकि वो अपने साथ बीमारी बाहर न लेकर आए । उस जगह पर हम " ऑपरेशन फील्ड" शुरू कर देते हैं । कंटेनमेंट जोन में जरूरत की सभी वस्तुएं उपलब्ध करा देने के बाद पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन करने के बाद सर्वे किया जाता हैं और घर-घर जाकर देखा जाता है किस-किस को कोरोना वायरस का संक्रमण हैं ।
दिल्ली में खाने की कोई कमी नही हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 लाख लोगों ने आज लंच और डिनर किया । दिल्ली मे 71 लाख लोग ऐसे है ं जिनके पास राशन कार्ड हैं उनको मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई हैं । जिनके पास राशन कार्ड नही हैं उनको भी राशन मुहैया कराया जा रहा हैं ।