LOCKDOWN गृहमंत्रालय की नई अधिसूचना से नॉन कोविड-19 इलाकों में 20 अप्रैल से ये सेवाएं भी शुरू होगी

CORONAVIRUS INDIA LOCKDOWN
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । केंद्र सरकार ने उन सेवाओं / गतिविधियों की सूची में कुछ नई सेवाओं को जोड़ा हैं जिन्हें देश में जारी लॉकडाउन के बीच नॉन कोविड-19 इलाकों में 20 अप्रैल के बाद से इज़ाजत दी गई हैं । गृहमंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति और स्वच्छता तथा बिजली लाइनों , दूरसंचार, ऑप्टिकल फाइबर और केबल बिछाने के काम को भी छूट की श्रेणी में रखा है ।
माइक्रो फॉइनेस इंस्टीट्यूट्स और नॉन बैकिंग फॉइनेस कॉपोर्रेशंस को जरूरी सेवाओं के रूप में रखा गया हैं , इसके अतिरिक्त नारियल , मसाला,,बांस , और कोको के बागान और अनुसूचित जनजातियों द्वारा उत्पादित की जाने वाली वनोपेज को भी काम करने छूट दी हैं ।
कल रात वीरवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि मोबाइल फोन, टीवी रेफ्रिजरेटर,लैपटॉप,कपड़े और स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी आइटम तथा किराने के सामान और दवाओं जैसी वस्तुओं को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट , और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा सकता हैं ।
ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी वैन को सड़कों पर संचालन के लिए जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होगी ।