COVID-19 रमजान में घर पर ही नमाज पढ़ेंगे मुस्लिम

17 April, 2020, 10:39 pm

नई दिल्ली, कोरोनावायरस ने पूरे विश्व का इतिहास बदल दिया हैं । मंदिर, गिरिजाघर और मस्जिद में इबादत बंद हैं , वही 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के दिनों में मुसलमान घर पर ही तरावीह ( नमाज ) पढ़ेगा । देशभर के वक्फ बोर्ड ने मिलकर ये निर्णय लिया हैं । वक्फ बोर्ड के इतिहास में ये पहली बार हो रहा हैं । 

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से चर्चा के बाद सभी बोर्ड ने अपनी तहत आने वाली मस्जिदों और इबादतगाहों को इसके निर्देश दे दिए हैं । सभी पंजीकृत मस्जिदों , दरगाहों ,इमामबाडो़ को ये निर्देश दिए गए हैं । वक्फ बोर्ड के तहत देश में सात लाख मस्जिद और इबादतगाह पंजीकृत हैं ।   सभी की एक राय हैं कि कोरोना के कारण केन्द्र सरकार की ओर से जारी शारीरिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग) के नियमों का पालन किया जाएगा । 

जैसा कि हम सभी जानते हैं रमज़ान के पूरे पवित्र महीने में रोजा खोलने के बाद नमाज एक तरावीह पढ़ी जाती हैं । पूरे महीने के दौरान रोजाना कुरान सुनाया जाता है और एक साथ मिलकर रोजा खोलने की परंपरा रही हैं ।