CORONAVIRUS से Indian Navy के 21 नौसैनिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं , सभी सैनिकों को एकांतवास में भेजा गया
18 April, 2020, 9:27 am

google
नई दिल्ली, कोरोनावायरस की बीमारी भारतीय नौसेना तक भी पहुंच गई है, मुंबई स्थित नौसेना के 21 नौसैना सैनिकों की रिपोर्ट ( CORONA) पॉजिटिव पाई गई हैं । प्राप्त सूचना के अनुसार सभी सैनिकों को मुंबई स्थित एक अस्पताल में एकांतवास में रखा गया हैं । सभी नौसैनिक आईएनएस आग्रे से जुडृे हैं । यह पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद हैं ।
महाराष्ट में कोरोनावायरस से संक्रमण के सबसे अधिक मामलें सामने आ रहे हैं । अभी तक 3205 मामलें आ चुके हैं । मुंबई के धारावी में 101 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं । और धारावी इलाके में 10 मरीजों की मौत हो चुकी हैं
देश में कोरोना संक्रमण से 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं ।