COVID CRISIS: अरूणाचल प्रदेश सरकार राज्य से बाहर फंसे अपने नागरिकों के खाते में 3500 रूपए जमा करेगी ।

18 April, 2020, 11:09 am

नई दिल्ली , 18 अप्रैल । कोविड-19 संकट  अरूणाचल प्रदेश के नागरिकों के लिए राहत की खबर हैं । अरूणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर फंसे नागरिकों को राहत के तौर पर 3500 रूपए देने का निर्णय लिया हैं । अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ( Pema Khandu) ने इसका फैसला कैबिनेट की एक बैठक में लिया । 

मुख्यमंत्री कार्यलय से जानकारी दी गई हैं कि ये राशि मुख्यमंत्री रीलीफ फंड के जरिए दी जाएगी । अरूणाचल प्रदेश सरकार ने उन लोगों के लिए पंजाीकरण करने की तिथि और समय भी बढ़ा दिया हैं । जो अभी तक गूगल डॉक्यूमेंट शीट जमा नही करा सके हैं । वो अपने डिप्टी कमीश्नर या फिर अपने विधायकों से लिखवा कर भिजवा सकते हैं ।