Covid-Crisis 20 अप्रैल को शाम 6 बजे पूरा पंजाब अपने घरों में " बोले सो निहाल" और 'हर-हर महादेव " के जयकारे लगाएगा ।

18 April, 2020, 1:57 pm

                                                                 "Jaikara-Jai Ghosh Diwas"

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के " थाली बजाओं" के बाद पंजाब में 20 अप्रैल को " जयघोष दिवस " मनाया जाएगा । 20 अप्रैल सोमवार को शाम 6 बजे पंजाब के सभी लोग " बोले सो निहाल ' और ' हर-हर महादेव "के नारे लगाएंगे , पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कोरोना युद्वाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राज्य के लोगों से ऐसा करने की अपील की हैं । श्री सुनील जाखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री से मांगे गए राहत पैकेज को देने की मांग का समर्थन किया हैं । 

प्रदेश अध्यक्ष  सुनील जाखड ने पंजाब के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक खत लिखकर अपील की हैं । उन्होंने कहा   कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं और कोरोनावायरस पर काबू करने में काफी हद तक सफल रहे हैं ।  ये एक मानव त्रासदी हैं जिसके बारे में किसी को भी अंदेशा नही था । उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब को आर्थिक संकट से निकालने के लिए केन्द्र सरकार के राहत पैकेज की आवश्यकता हैं । 

जैसा कि आपको मालूम हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंन्दर सिंह कोरोना संकट के कारण राज्य के खजाने पर पड़ रहे आर्थिक भार को कम करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील कर चुके हैं । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा इस मांग का समर्थन करने से केन्द्र सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा हैं । 

कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही हैं । पिछले 24 घंटों में 1076 नये मामलें सामने आ चुके हैं । और 32 मौते हो चुकी हैं ।