देखिए पूरी लिस्ट, खेती-बाड़ी .निजी दफ्तर समेत ये सेवाएं 20 अप्रैल से शुरू होगी

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। 20 अप्रैल को नॉन-कोविड इलाकों में कुछ हलचल शुरू हो जाएगी । आई टी,आईटीएस कंपनियां अपने 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ अपना काम शुरू कर देगी । केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी हैं कि लोगों की तकलीफे कम करने के लिए सरकार ने राज्य, और केन्द्र शासित क्षेत्रों के दफ्तरों , कार्यस्थल और कारखानों में मानक संचालन प्रकिया के संबध में तैयारी सुनिश्चत करने का निर्देश दिया हैं ।
केन्द्र सरकार ने आयुष समेत स्वास्थ्य सेवाओं , कृषि एवं बागवानी गतिविधियों ,मछली पकड़ने ( समुद्री और अंतदेर्शीय ) वृक्षारोपण गतिविधियां , शामिल हैं । प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे निजी संस्थान, वित्तीय एंव सामाजिक क्षेत्र और छोटे लॉज को भी छूट मिलने वाली श्रेणी में रखा गया हैं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लाॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया था । लेकिन केन्द्र सराकर ने 20 अप्रैल से नोन -कोविड इलाकों में कुछ क्षेत्रों को छूट देने का निर्णय लिया हैं । केन्द्र सरकार पहले ही ई-कॉमर्स कंपनियों से मोबाइल फोन, टेलीविजन ,रेफ्रिजरेटर आदि सामग्री को मंगवाने की छूट दे चुकी हैं ।