covid-19 गृहमंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन के दौरान देश की स्थिति की समीक्षा की

18 April, 2020, 11:03 pm

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का जायजा लिया । गृहमंत्री ने देश में फंसे मजदूरों की मदद के लिए भारत सरकार क्या -क्या कदम उठा रही हैं इसकी जानकारी भी दी । 

कोरोनावायरस महामारी की निगरानी और राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के बीच समन्व्य के लिए नियत्रंण कक्ष स्थापित किया हुआ हैं , ये 24 घंटे काम कर रहा हैं राज्य सरकारों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के बीच तालमेल इसी कक्ष के माध्यम से हो रहा हैं । 

बताया जा रहा हैं कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख से बात करके कोरोना संकट में पुलिस कर्मियों के काम की सराहना की । इस बैठक में दोनो गृह राज्य मंत्री श्री जी.कृष्ण रेड्डी और श्री नित्यानंद राय के अतिरिक्त गृह सचिव श्री अजय भल्ला मौजूद थे । 

देश में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया हैं ।