पंजाब सरकार 20 अप्रैल से संशोधित कोविड रोकथाम दिशा-निर्देशों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू करेगी ।
.jpeg)
चंडीगढ़, 19 अप्रैल: पंजाब सरकार ने कन्टेनमेंट ज़ोन (नियंत्रण क्षेत्र) के अंदर किसी भी गतिविधि पर कड़ाई से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों को स्थानीय आवश्यकताओं और सोशल डिस्टेंसिग के मानदंडों के आधार पर विभिन्न प्रतिष्ठानों सहित उद्योगों और अन्य गतिविधियों के समय को निर्धारित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
पंजाब सरकार ने साफ कर दिया हैं कि 3 मई तक पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यूं का पालन किया जाएगा इस दौरान आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता की मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी।
राज्य सरकार ने दस या इससे अधिक कामगारों वाले उद्योगों को इनके संचालकों द्वारा श्रमिकों की फैक्ट्री में रहने की उचित व्यवस्था या परिवहन के उचित प्रबंध की शर्त अधीन औद्योगिक गतिविधि की अनुमति दी है। कर्फ्यू के दौरान आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास की मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी।
राज्य के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी देते हुए कहा कि ये निर्देश 20 अप्रैल से जारी किए जाने वाले भारत सरकार के संशोधित कोविड रोकथाम दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन हेतु जारी किए गए हैं।
किसी क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन उस क्षेत्र में कोविड-19 के 2 या इससे अधिक पुष्ट मामलों के सामने आने पर आधारित होगा। इन कन्टेनमेंट ज़ोनों को जिला अधिकारियों (डीसी, एसएसपी और सीएस) द्वारा स्थापित किया जाएगा जिसका आधार उस क्षेत्र में मामलों की संख्या, उनका भौगोलिक विस्तार और क्षेत्र को सील करने की व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा ।
प्रवक्ता ने कहा कि इसलिए एक कन्टेनमेंट ज़ोन एक इलाके से एक कॉलोनी, सेक्टर (गाँव), एक या इससे अधिक वार्ड या पूरा शहर हो सकता है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि दिनांक 15.04.2020 के दिशा-निर्देश कन्टेनमेंट ज़ोन के बाहर ही लागू होंगे ताकि हॉटस्पॉट, रेड ज़ोन आदि के प्रति कोई उलझन न पैदा हो।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि गर्मियों के मौसम के आरंभ होने और नए शैक्षणिक सत्र के मद्देनजऱ स्कूल और कॉलेज के छात्रों को किताबों की दुकानों द्वारा किताबों की उपलब्धता और एयर-कंडीशनर, एयर-कूलर, पंखे और उनकी मरम्मत की दुकानों को आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं के दायरे में लाकर खुले रहने और संचालन की अनुमति दी गई है। भारत सरकार की अनुमति के अनुसार ढाबे खुले रहेंगे लेकिन केवल पैक्ड फूड ही उपलब्ध कराएंगे.