COVID-19 भवन विद्यालय चंडीगढ़ की 11वीं कक्षा की छात्रा विधि गांधी के इस पोस्टर की खूब चर्चा हो रही हैं ।

20 April, 2020, 2:33 pm

चंडीगढ़ ,20 अप्रैल। पूरा देश कोरोना को हराने में लगा हैं.. पुलिस,डॉक्टर और अन्य स्टॉफ कोरोना जंग में अग्रिम मोर्च पर डटा हुआ हैं । लेकिन पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले भी हो रहे हैं, ऐसे में पूरा देश  कोरोना योद्वाओं को नमन कर रहा हैं  और उनके लिए दुआएं  मांग रहा हैं । चंडीगढ़ स्थित भवन विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा विधि गांधी ने पंजाब पुलिस के सब- इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के स्वास्थ्य के लिए कामना करते हुए एक हस्त निर्मित पोस्टर बनाया हैं । 

पंजाब पुलिस के सब -इंसपेक्टर हरजीत सिंह कोरानावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान पटियाला में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे थे । लेकिन एक निहंग ने कर्फ्यू पास के लिए उसका हाथ ही काट दिया था । विधि गांधी ने इस पोस्टर में हरजीत सिंह की जल्द से  जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं , भवन विद्यालय की इस छात्रा ने कोरोना को रोकने में जुटे पीजीआई चंडीगढ़ और स्टॉफ नर्सों के लिए भी शुभकामना संदेश लिखा हैं । 

जाबांज सब-इंसपेक्टर हरजीत सिंह तक ये हस्तनिर्मित पोस्टर चंडीगढ़ पुलिस के उपमहानिरीक्षक(DIG) सुरक्षा तथा यातायात (Security& Traffic) शशांक आनंद पहुंचाएंगे । विधि गांधी ने अपने पिता विनीत गांधी के साथ मिलकर ये हस्तनिर्मित पोस्टर शशांक आनंद को सौंपा । 

विनीत गांधी सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में मार्शल के तौर पर काम करते हैं ।