COVID-19 की जंग में महाराष्ट के अमरावती का H.V.P.Mandal 's college of Eng,& Tech,जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटा

20 April, 2020, 4:00 pm

अमरावती,20 अप्रैल। लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी जरूरतमंदों की ओर मदद के हाथ बढ़ाने वाले सामने आ रहे हैं । अमरावती स्थित एच.वी.पी. मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग  टैक्नोलॉजी( Hanuman Vyayam Prasarak Mandal"s College of Engineering And Technology)  कोरोना संकट के समय में जरूरतमंदो को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं और भोजन उपलब्ध करा रहा हैं । कॉलेज ने दो गांवो पिंपल गांव बैनाई( Pimpalgaon banai) और दाभा ( Dabha) को गोद ले रखा हैं ।

कोराना महामारी के समय में कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से गांव वालों के साथ खड़ा हैं । कोई भी जरूरतमंत व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए गांवों में युवाओं की टीम गठित की गई हैं । ये टीम जरूरतमंदों की सूची तैयार करती है ,उसके बाद भोजन देने का कार्य शुरू होता हैं ।

पिंपल गांव बैनाई और दाभा गांव के सरपंच कॉलेज की इस मुहिम में दिन-रात साथ खड़े हैं । गांव के अपंग और बुज़ुर्ग लोगों के लिए कोरोना के इस संकट में कॉलेज की मदद एक राहत लेकर आई हैं । इतना ही नही कॉलेज लोगों को लॉकडाउन के समय में अपने घरों में रहने , सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने और अपने मुंह पर मॉस्क लगाए रखने के जागरूक कर रहा हैं ।