COVID-19 केरल सरकार कर रही हैं लॉकडाउन का उल्लंघन: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली, 20 अप्रैल । ( Coronavirus Pandemic) केन्द्र सरकार ने राज्यों को सख्त पत्र लिखकर लॉकडाउन नियमों की अनदेखी करने पर नाराजगी जताई हैं । गृह मंत्रालय ने कहा , " ये देखने में आ रहा हैं कि कुछ राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश उन गतिविधियों की इजाजत दे रहे हैं जो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा-निर्देशो में शामिल नही हैं ।
गृहमंत्रालय ने कहा कि केरल सरकार द्वारा रेस्तरां खोलना और किताबों की दुकानें खोलना लॉकडाउन नियमों के खिलाफ हैं । राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कुछ राज्यों ने खुद-ब-खुद आवश्यक गतिविधियों की अपनी सूची बनाई और सोमवार से कोविड-19 के लॉकडाउन में दी गई छूट का संशोधित प्रारूप लागू कर दिया । श्री भल्ला ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले महीने जारी किए गए दिशा-निर्देश का हवाला भी दिया ।
गृह सचिव लिखते है," मैं फिर से आपसे अनुरोध करूंगा कि संशोधित समेकित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए ,और सभी संबधित पक्षों को दिशा-निर्देश सख्ती से लागू करने को कहा जाए । केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को लिखे गए पत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कतिपय लोगों के हमले और हिंसा पर भी नाराजगी जताई हैं ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर पर ये जानकारी दी थी कि राजस्थान में 20 अप्रैल से 3 मई तक संशोधित तालाबंदी लागू करेगा । हमारी प्राथमिकता कोविड-19 के प्रसार को पूरी तरह से रोकना हैं,लेकिन साथ में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं । श्री गहलोत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए ।