Coronavirus Pandemic कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद में जुटा हैं परम मित्र मानव निर्माण संस्थान

रोहतक, 20 अप्रैल। (COVID-19) लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी जरूरतमंदों की ओर मदद के हाथ बढ़ाने वाले सामने आ रहे हैं । पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता परमेश्वरी देवी ने परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की तरफ से 11 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में रोहतक के जिला उपायुक्त आर एस वर्मा को दिया। परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन रूद्र सेन सिंधु ने चेक के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में कहा कि समस्त मानवता के साथ- साथ कोरोनावायरस की महामारी से हमारा राज्य हरियाणा भी जूझ रहा है। आपके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने इस महामारी से नागरिकों को बचाने में अद्भुत कार्य किया है।
इससे पहले कैप्टन अभिमन्यु मुख्यमंत्री राहत कोष में पूर्व विधायक के नाते मिलने वाली अपनी 6 माह की पेंशन देने की घोषणा कर चुके हैं ।कोरोना संकट में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का परिवार भी जरूरतमंदों की तन- मन- धन से मदद कर रहा है। ताकि इस बड़ी आपदा से मिलजुल कर निपटा जा सके।
परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन रूद्र सेन सिंधु ने अपने पत्र में कहा कि पूरा देश भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। आप की अपील के बाद प्रदेश में लाखों व्यक्तियों- संस्थाओं ने अपने- अपने ढंग से जरूरतमंद लोगों की मदद की है। इसी कड़ी में हमारी संस्था परम मित्र मानव निर्माण संस्थान भी यथासंभव जरूरतमंदों का सहयोग कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में हमारा परिवार हरियाणा वासियों के साथ खड़ा है। इसके अतिरिक्त इंडस शिक्षण संस्थाओं की तरफ से सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ओमेक्स के पास लेबर , नहर के पास तथा बोहर के पास झुग्गियों में जरूरतमंदों को इंडस स्कूल की टीम भोजन दे रही है