COVID-19 दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए भारत की छह कंंपनियां काम कर रही हैं : अमिताभ कांत

21 April, 2020, 10:54 am

नई दिल्ली, 21 अप्रैल । कोरोनावायरस (COVID-19) का पहला वैक्सीन तैयार करने में देश की छह कंपनिया जी-जान से जुटी हुई हैं । भारत विश्व के नक्शे पर वैक्सीन हब के रूप में तेजी से ऊबर रहा है । नीति आयोग के सीईओ अमिताभ  कांत ने ये जानकारी देते हुए कहा कि हमे दुनिया को कम कीमत पर वैक्सीन प्राप्त करने और पूरे विश्व को कोरोना मुक्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन बनाकर दिखाना चाहिए ।

कोरना मुक्त वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत बायोटेक (Bharat Biotech), इंडियन इम्मूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (Indian Immunologicals Limited) , सेरम (Serum Institute of India), माइनवेक्स (Mynvax) बॉयोलॉजिकल ई.लिमिटेड,(BE) और Zydus Cadila शामिल हैं । नीति आयोग के सीईओं अमिताभ कांत ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर सभी कंपनियों के नाम भी लिखे हैं ।

कोरानावायरस का संक्रमण का कहर पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा हैं । अभी भी लोग इसकी दवा और वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं । COVID-19 के वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया के चिकित्सकीय वैज्ञानिक जुटे हुए हैं । कोरोनावायरस से  पूरी दुनिया में तकरीबन ढेड़ लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और भारत में इस महामारी से 590 लोगों की जाने जा चुकी हैं ।