COVID-19 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई,

21 April, 2020, 10:42 pm

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह को प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई हैं । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना हैं । कोरोनावायरसके कारण देश में थमी आर्थिक रफ्तार के चलते खर्चों में कटौती का ऐलान हो सकता हैं । केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले मंहगाई भत्ते को रोका जा सकता हैं । पिछले महीने कैबिनेट ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी किया था । 

केन्द्र सरकार कोरोना संकट के बाद आर्थिक स्थिति के दोबारा गति पकड़ने पर कर्मचारियों के डीए बढ़ाने पर निर्णय ले सकती हैं । 

दूसरी तरफ लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर केन्द्र सरकार और पश्चिम बंगाल के बीच तनातनी बढ़ गई हैं । केन्द्र सरकार ने चार राज्यों में 6 अंतर- मंत्रालय की टीमों को महाराष्ट के पुणे, मध्यप्रदेश के इंदौर,राजस्थान के जयपुर , और पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता, हावड़ा, मिदनापुर पूर्व, 24 परगना उत्तर, कलिमपोंग, जलपईगुड़ी, दार्जिलिंग शामिल हैं .