CoronaVirus Pandemic "कोविड इंडिया सेवा" की शुरूआत

22 April, 2020, 9:54 am

नई दिल्ली, 22 अप्रैल । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  ने " कोविड इंडिया सेवा" शुरू की हैं इस प्लेटफॉर्म का मकसद कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बेहतर ई-गर्वर्नेस देना हैं . बस आपको एट कोविडइंडिया सेवा पर अपने सवाल पोस्ट करने होंगे और आपको रियल टाइम में जवाब मिल जाएगा । 

एट कोविडइंडिया सेवा डैसबोर्ड बड़ी संख्या में ट्वीट्स का वर्गीकरण करके इससे जुडे़ प्राधिकार को तय समय में समाधान के लिए भेज देता हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि " प्रशिक्षित विशेषज्ञ लोगों को बड़े पैमाने पर जनस्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं तेजी से उपलब्ध कराएंगे । यह लोगों के साथ सीधे संवाद में मददगार साबित होगा ।