दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या मामलें में NHRC ने महाराष्ट पुलिस के डीजीपी को भेजा नोटिस

22 April, 2020, 10:56 am

नई दिल्ली, 22 अप्रैल । महाराष्ट के पालघर जिले में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामलें में राष्टीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने महाराष्ट पुलिस को नोटिस भेजा हैं । सोशल मीडिया में "मॉब लिंचिंग " का जो  वीडियो  वायरल हो रहा हैं उसमें पुलिस की मौजूदगी साफ दिख रही हैं ।

 मुंबई के कांदीवली स्थित एक आश्रम में रहने वाले सुशील गिरी अपने दो साथियों के साथ किराए के वाहन से किसी के अंतिम संस्कार में भाग लेने सूरत जा रहे थे । महाराष्ट एवं केंद्र शासित प्रदेश नगर हवेली की सीमा पर स्थित गढ़चिचले गांव के पास गांव के निगरानी दल ने रोका  और गाड़ी में मौजूद साधुओं की पिटाई शुरू कर दी ।पुलिस के पहुंचने तक गांव वालों ने गाड़ी में सवार तीन लोगों की बुरी तरह से लाठी-डंडे से पिटाई की थी । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिट रहे लोगों को अपने वाहन में बिठाया . लेकिन करीब 400 ग्रामीणों ने उन तीन यात्रियों सहित पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी में ही सुशील और दो साथियों की जान ले ली ।