पाकिस्तान कोरोना संक्रमित लोगों को घाटी में भेज रहा है, JK पुलिस के प्रमुख दिलबाग सिंह का बड़ा बयान
.jpg)
नई दिल्ली, 23 अप्रैल। कोरोनावायरस की महामारी के इस समय में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतोे से बाज़ नही आ रहा हैं । अब पाकिस्तान आतंकवादियों की जगह पर कोरोना संक्रमित लोगों को कश्मीर घाटी में भेज रहा हैं । ये चौकाने वाली जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी हैं । वे आज श्रीनगर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति गांदरबल जिले के एक कोरोनावायरस से पीडि़त मरीजों के एंकातवात के दौरे पर थे ।
श्री दिलबाग सिंह ने कहा कि ये बड़ी खतरनाक स्थिति होगी अगर पाकिस्तान अपने नापाक इरादों में कामयाब हो जाता हैं । जम्मू-कश्मीर में 400 से अधिक मामलें कोरोना संक्रमित मरीजों के आ चुके हैं । इनमें से ज्यादातर मरीज कश्मीर घाटी के हैं । तीन पुलिस कर्मियों के टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । पिछले दिनों कश्मीर घाटी के उंचाई वाले क्षेत्र से भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैट की घटना को नाकाम कर दिया था । पाकिस्तान के अधिकृत कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई हैं ।
कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा हैं , देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 21,393 तक पहुंच गई हैं । पिछले 24 घंटे में 1404 नये मामलें सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हो चुकी हैं ।