पंजाब में 9 दिनों के दौरान हुई 2797108 मीट्रिक टन गेहूँ की रिकार्ड खऱीद-आशु

24 April, 2020, 9:36 pm

चंडीगढ़, 24 अप्रैल:पंजाब राज्य में गेहूँ खरीद के 9 दिनों के दौरान रिकॉर्ड 2797108 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है जबकि इसके मुकाबले वर्ष 2019 के दौरान 1 अप्रैल से 23 अप्रैल तक के 23 दिनों में 1285981 मीट्रिक टन गेहूँ की ही खरीद हुई थी। ये जानकारी  पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने दी ।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के संभावित खतरे से किसानों को बचाने के लिए गेहूँ खरीद का कार्य 1 अप्रैल की बजाय 15 अप्रैल को किया गया था जिससे मंडियों में स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करने हेतु प्रबंध किये जा सकें। श्री आशु ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों के अनुसार किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी फ़सल बेचने के लिए 1867 मंडियों के अलावा 2200 राइस मिलों को भी मंडी यार्ड घोषित गया है। जिस कारण किसानों को बहुत असानी हुई है।

उन्होंने बताया कि बीते 9 दिनों के दौरान सरकारी एजेंसियों की तरफ से 2792876 जबकि बीते वर्ष 23 दिनों में सरकारी एजेंसियों की तरफ से 1285981 खरीद की गई थी।  इस तरह इस बार सरकारी खरीद एजेंसियों ने बीते वर्ष की अपेक्षा 250 प्रतिशत अधिक खरीद की गई है। 

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण मंडियों का काम चलाने के लिए अपेक्षित लेबर की 50 प्रतिशत लेबर से भी कम लेबर के साथ विभाग द्वारा मंडियों का काम चलाया जा रहा है जिस कारण लिफ्टिंग पूरी तेज़ी से नहीं हो रही थी परन्तु अब इस कार्य को तेज़ी से निपटाने के लिए नीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1262727 मीट्रिक टन गेहूँ की ढुलाई की जा चुकी है।

किसानों का एक-एक दाना खरीदने की सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये श्री आशु ने कहा कि जिस रफ़्तार से इस साल गेहूँ की फ़सल की खरीद हो रही उससे यह प्रतीत हो रहा है कि मई महीने के मध्य तक 85 फीसदी से अधिक गेहूँ की खरीद हो जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए इस बार खरीद काल 2 महीने किया गया है जो कि 15 जून तक जारी रहेगा।

श्री आशु ने बताया अब खरीदी गेहूँ सम्बन्धी 789.90 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।