COVID-19 दिल्ली पुलिस का कोविड-19 में दूसरा चेहरा सामने आया गुरूद्वारा बंगला साहिब की लगाई परिक्रमा

27 April, 2020, 9:43 pm

  नई दिल्ली, 27 अप्रैलः कोरोना और लाॉकडाउन में दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं,लेकिन ये तो सिर्फ एक बानगी हैं दिल्ली पुलिस मानवता की सेवा में जुटे लोगों , सामाजिक सस्थाओं और मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारा में भी नतमस्तक हो रही हैं । 

दिल्ली पुलिस ने ये नज़ारा पेश किया सोमवार को बंगला साहब गुरूद्वारा में पुलिस के जवानों ने बंगला साहब गुरूद्वारा की परिक्रमा की ,परिक्रमा की अगुवाई डी.सी.पी उत्तरी दिल्ली ईश सिंघल ने की व इस में पुलिस की 35 वैन व 60 मोटर साईकल शामिल हुईं। डी.सी.पी सिंघल ने पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब में नतमस्तक हुए व दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संकट के समय जरूरतमंदों व गरीबों के लिए की जा रही लंगर सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया।


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली पुलिस द्वारा उठाये गये इस अनूठे कदम  का स्वागत किया। श्री सिरसा ने कहा कि इस परिक्रमा को सिर्फ  एक गतिविधि के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि यह सिखों के लिए देश के लिए की जा रही सेवा का दिल्ली पुलिस द्वारा प्रकट किया गया आदर-भाव है। उन्होंने कहा कि जो लंगर की सेवा गुरु नानक देव जी ने शुरु की थी उसे गुरु साहिब के आर्शीवाद से आगे ले जाते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब से पिछले 35 दिनों में 50 लाख लोगों को लंगर छका कर भेजा गया है। यह लंगर आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
सिख भाईचारे ने आज दिल्ली पुलिस द्वारा की गई परिक्रमा के लिए व दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही सेवा के प्रति सत्कार-भाव प्रकट करने के लिए धन्यवाद किया।


हम आपको बता दें  कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी लाॅकडाउन शुरु होने के आरंभिक दिन से ही अपने अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान से सवा लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोज़ाना लंगर बना कर सेवा कर रही हैं कमेटी ने एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल व लेडी हार्डिंग अस्पताल के डाॅक्टरों व मैडीकल स्टाॅफ के लिए अपनी सराय भी मुफ्त प्रदान की हैं।
श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने यह सम्मान इस लिए किया है क्योंकि सिर्फ दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ही नहीं बल्कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणी अकाली दल भी मानवता की सेवा कर रहे हैं व इस सेवा के फलस्वरूप ही दिल्ली पुलिस व अन्यों द्वारा ऐसा सम्मान व आदर भाव प्रकट किया गया है।