Delhi-Haryana Border News दिल्ली से लगे हरियाणा के सभी बार्डर कल से सील होंगे: डीजीपी हरियाणा

27 April, 2020, 10:48 pm

गुरूग्राम , 27 अप्रैल। Delhi-Haryana Border News लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं । हरियाणा ने भी कल मंगलवार से अपनी सीमाएं सील करने का फैसला लिया हैं , सिर्फ पासधारकों को ही आने-जाने की अनुमति होगी । स्वास्थ्यकर्मियों ,मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाएं देने वालों को भी पास लेना होगा । 

हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने ये जानकारी देते हुए कहा कि सोनीपत और झज्जर जिलें की सीमाएं पहले से ही सील की हुई हैं । गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले की सीमाएं कल से सील हो जाएगी । नोएडा और गाजियाबाद भी पहले इस तरह का प्रतिबंध लगा चुके हैं । 

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहा हैं कि दिल्ली सरकार को हरियाणा के उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो राष्टीय राजधानी दिल्ली में काम कर रहे हैं और हर दिन आवाजाही करते हैं । उन्होंने कहा कि वैसे लोग " कोरोना वाहक" बन गए हैं । श्री अनिल विज ने कहा कि पहले भी तबलीगी जमात के कई सदस्य दिल्ली से आए थे जिनमें 120 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे , हरियाणा ने उनका इलाज करवाया , अब दिल्ली में काम करने और हरियाणा में रहने वाले लोग पास का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे  " कोरोना वाहक" बन गए हैं ।