1 मई को पंजाब के घर-घर में तिरंगा फहराने की अपील की पंजाब कांग्रेस कमेटी ने,जानिए क्यों ?

चंडीगढ़ 30 अप्रैल(Punjab’s rights) पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने प्रदेश के लोगों को अपील की है कि वे 1 मई मजदूर दिवस पर अपने घरों पर ही तिरंगा लहराए ताकि पंजाब की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाई जा सके၊
आज जहां से जारी बयान में श्री जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पंजाब से भेदभाव किया जा रहा है၊ उन्होंने कहा कि पंजाब को करोना से लड़ने के लिए कोई पैकज देना तो दूर की बात केंद्र सरकार हमारे हिस्से का जीएसटी बकाया भी समय पर नहीं दे रही है ၊ उन्होंने कहा कि करोणा संकट के मद्देनजर जहां पूरा देश एकजुट है वहीं मोदी सरकार इस मुश्किल दौर में भी राजनीति कर रही है और पंजाब को समय पर जीएसटी जारी नहीं किया जा रहा है၊
श्री जाखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पंजाब के मंत्री प्रदेश की मांगों को केंद्र सरकार के पास उठाने की बजाय अपने सियासी हितों से प्रेरित होकर उल्टा पंजाब की मांगों का विरोध कर रहे हैं၊ उन्होंने कहा कि पंजाब कोई भीख नहीं मांग रहा है बल्कि अपने हिस्से के बनते फंड ही मांग रहा है ၊
श्री जाखड़ ने कहा कि करोना के कारण आई आर्थिक मंदी में से निकलने का रास्ता पंजाब में से होकर जाता है इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस मुद्दे पर किसी किस्म की राजनीति करने की बजाय पंजाब के बकाया राशि जारी करे व राज्य को आर्थिक पैकेज दे၊
इसलिए उन्होंने सभी पंजाबियों को आग्रह किया कि वे 1 मई 2020 को सुबह 10:00 बजे पंजाब सरकार की इस मांग के समर्थन व केंद्र से पंजाब के हक लेने के लिए अपने घरों से ही तिरंगा लहराए၊ तिरंगा लहराते समय राष्ट्रीय झंडे का पूरा सम्मान किया जाए ၊ जिनके पास तिरंगा नहीं है वे जय हिंद के नारे लगाकर भी अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं၊