ड्यूटी के बाद मास्क बनाकर निभा रहे हैं सामाजिक जिम्मेदारी गुरूग्राम पुलिस के कर्मचारी

30 April, 2020, 4:25 pm

गुरूग्राम,  30 अप्रैल । कोरोना वायरस और लॉकडाउन में गुरूग्राम पुलिस के जवान दिन रात शहर की कानून -व्यवस्था को तो संभाल ही रहे हैं , लेकिन इस महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद करके इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं । गुरूग्राम के कई पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद मास्क बनाकर अपनी समाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं । 

प्रवीण कुमार ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर दो हफ्तों में  250 यूनिट सूती कपड़े के दोहरी सतह के मास्क बनाए हैं । इन मास्क को पुलिस के साथ कंधे-कधे से मिलाकर काम कर रहे सफाई कर्मचारी, हैल्पर जैसे जरूरतमंद लोगों को बाट रहे हैं । प्रवीण कुमार कहते हैं कि " मास्क" मार्किट में 10 रूपए का मिलता हैं ये केवल एक दिन ही चलता हैं । ऐसे में गरीब व्यक्ति के लिए मास्क खरीदना आसान नही हैं । मुझे इसी बात से प्रेरणा मिली और मास्क बना शुरू कर दिया । वे कहते हैं कि व्यक्ति इस महामारी के दौरान खुद ही मास्क बना सकता हैं और दूसरों की भी मदद कर सकता हैं । प्रवीण कुमार हरियाणा अपराध शाखा के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. सी.एस.राव के साथ बतौर प्रवाचक काम कर रहे हैं ।